शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पीडब्ल्यूडी शहर की सड़कों और चौराहों का विस्तार करेगा। प्रमुख सड़कों को सिक्स लेन और फोरलेन में विस्तारित किया जाएगा। वहीं जाम के केन्द्र बन चुके काली मंदिर चौराहा और मोहद्दीपुर चौराहे का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी पांच कार्यों पर 380 करोड़ रुपये खर्च करेगा। विभाग ने सभी कार्यों की डीपीआर बनाकर शासन में मंजूरी के लिए भेज दिया है।
पैडलेगंज से नौसढ़ रोड को सिक्स लेन और कौआ बाग पुलिस चौकी से खजांची चौराहा होते हुए बरगदवा चौराहे की टू-लेन सड़क को फोरलेन करने का प्रस्ताव है। पैडलेगंज से नौसढ़ के बीच सिक्स लेन को लेकर विभाग ने अतिक्रमण को चिन्हित भी कर लिया है। इसी क्रम में जेल बाईपास को फोरलेन किया जाएगा। जेल बाईपास पर रोज जाम की स्थिति को देखते हुए फोरलेन का निर्णय लिया गया है। नकहा क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज को लेकर पीडब्ल्यूडी और एनई रेलवे पहले ही प्रस्ताव तैयार कर चुके हैं।
यूनिवर्सिटी से पैडलेगंज तक सड़क चौड़ी होगी
यूनिवर्सिटी चौराहे से छात्रसंघ चौराहा होते हुए पैडलेगंज चौराहे की सड़क को फोरलेन करने का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी ने तैयार किया है। यूनिवर्सिटी से आरटीओ तिराहे तक सड़क पहले से ही चौड़ी है। आरटीओ तिराहे से पैडलेगंज तक की सड़क को फोरलेन करने के लिए निर्माण को गिराया जाएगा।
मोहद्दीपुर और काली मंदिर चौराहे की बदलेगी सूरत
मोहद्दीपुर और कालीमंदिर चौराहे वर्तमान में जाम के सबसे बड़े केन्द्र बन गए हैं। मोहद्दीपुर में उद्यान विभाग की बाउंड्री को तोड़कर चौराहा को चौड़ा करने का प्रस्ताव है। इसी क्रम में मोहद्दीपुर चौराहे से असुरन रोड पर 100 मीटर तक अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ी की जाएगी। वहीं चौराहे पर नये सिरे से एलाइनमेंट बनाकर जाम से निजात का प्रयास हो रहा है। काली मंदिर चौराहे पर सरदार पटेल की प्रतिमा को शिफ्ट करने का भी प्रस्ताव है। चौराहे के चारों तरफ की सड़क भी चौड़ी की जाएगी।
जाम के प्वाइंट का सर्वे कर तीन सड़कों और दो चौराहों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। करीब 380 करोड़ रुपये की डीपीआर शासन को मंजूरी के लिए भेज दी गई है। जल्द ही मंजूरी की उम्मीद है। पैडलेगंज से नौसढ़ की सड़क को सिक्सलेन करने का प्रस्ताव है। मोहद्दीपुर और काली मंदिर चौराहे का विस्तार किया जाएगा।