गोरखपुर शहर की सड़कों पर जल्द दौड़ेगी 25 इलेक्ट्रिक बसें


शहर की प्रमुख सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें चलती नजर आएंगी। यूपी कैबिनेट ने नगरीय परिवहन प्रणाली के तहत इसकी मंजूरी दे दी है। पहले से तय दो रूटों पर शासन की ओर से 25 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। नगर निगम ने चार्जिंग स्टेशन के लिए पहले ही जगह चिह्नित कर ली है।


प्रदेश सरकार ने नगर निगम क्षेत्र में 25 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की मंजूरी दी है। चार्जिंग स्टेशन के लिए नगर निगम ने मोगलहा में जमीन तलाशी है। नगर निगम के मुख्य अभियंता सुरेश चंद ने बताया कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए शेड, प्लेटफार्म, एप्रोच रोड समेत अन्य कुछ चीजों का निर्माण कराया जाएगा। सीएंडडीएस की ओर से प्रदेश सरकार को करीब सवा छह करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। स्टेशन पर बिजली को लेकर बिजली निगम से भी प्रस्ताव मांगा गया है।


मोगलहा में स्थापित होगा इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन


मेडिकल कॉलेज के पास मोगलहा इलाके में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन बनेगा। करीब एक एकड़ में बनने वाले इस चार्जिंग स्टेशन के लिए 6.25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। नगर निगम ने इस स्टेशन को तैयार करने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्थान कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) को दी है।


सुबह 7 से रात 9 बजे तक चलेंगी बसें


इलेक्ट्रिक बसों के लिए निर्धारित दो रूटों पर 12-13 बसें सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलाई जाएंगी। दोनों रूट पर बस स्टॉपेज का चयन भी कर लिया गया है।


रूट-1


रानीडीहा- काली मंदिर- झुंगिया


रानीडीहा तिराहा, एमएमएमयूटी, कूड़ाघाट, गुरुंग तिराहा, आरकेबीके, मोहद्दीपुर चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, यातायात तिराहा, काली मंदिर, पटेल चौराहा, धर्मशाला फ्लाईओवर, असुरन चौक, एचएन सिंह चौराहा, राप्तीनगर चौराहा, खजांची चौराहा, मोगलहा पेट्रोल पंप, मेडिकल कॉलेज, झुंगिया गेट से झुंगिया चौराहा तक।


नौसड़-धर्मशाला-महेसरा


नौसड़, ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी, महेवा मंडी, रुस्तमपुर, दाउदपुर, पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, यातायात तिराहा, धर्मशाला बाजार चौराहा, तरंग क्रासिंग, गोरखनाथ फ्लाईओवर, गोरखनाथ थाना, गोरखनाथ चिकित्सालय, इंडस्ट्रियल स्टेट रोड, बरगदवा तिराहा, महेसरा डिपो तक