आसान किस्त योजना का लाभ उठा लें, वर्ना रेड होना तय

बिजली निगम अब 31 जनवरी के बाद मॉर्निंग रेड करेगा। निगम ने फिलहाल उपभोक्ताओं को आसान किस्त योजना के फायदे देने के लिए इस अभियान को स्थगित किया है। अभियान के तहत दो दिन में निगम ने 49 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। 31 जनवरी के बाद फिर निगम यह अभियान शुरू करेगा। आसान किस्त योजना का लाभ न उठाने वाले बड़े बकाएदारों को मॉर्निंग रेड में बड़ी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। सरचार्ज समाधान योजना को निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था। योजना ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के घरेलू व व्यावसायिक के दो किलोवाट और कृषि श्रेणी के सभी उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 100 फीसद तक ब्याज माफ होता है। योजना का लाभ लेने के लिए कलेक्शन सेंटर, जन सेवा केंद्र और ई. सुविधा सेंटर के जरिये रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

इसके अलावा अपने उपकेंद्र पहुंच भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। अधीक्षण अभियंता शहरी यूसी वर्मा ने बताया कि 31 जनवरी तक आसान किस्त योजना चल रही है। ऐसे में अभी बकाएदार अपने ब्याज माफी के साथ बिल में छूट पा सकते हैं। 31 जनवरी के बाद से मॉर्निंग रेड अभियान दोबारा चलाकर बड़े पैमाने पर बकाएदारों पर सख्ती की जाएगी।

कैंप में 65 उपभोक्ताओं का हुआ पंजीकरण
राजधानी उपकेंद्र के बरही गांव में अवर अभियंता सत्येंद्र कुमार उपखंड अधिकारी जितेंद्र नाथ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया। 65 उपभोक्ताओं ने ओटीएस रजिस्ट्रेशन कराया। इस दौरान तीन लाख 55 हजार रुपये राजस्व एकत्र हुआ। साथ ही 20 बकाएदारों की लाइन काटी गई। कैंप में राजकरण पांडेय, राजेश यादव, रामदुलार यादव, मनोज सिंह, विनोद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।