गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र के सीधेगौर गांव में रिटायर्ड फौजी की गोली मार कर हत्या के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस का हाथ खाली है। पुलिस मृतक के बेटे की तहरीर पर हत्यारोपित ओमप्रकाश उर्फ डब्लू तिवारी और उसके पिता ज्ञानचंद तिवारी के खिलाफ धारा 302, 504, 506 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर ली है। पुलिस हत्यारोपितों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बड़हलगंज क्षेत्र के सीधेगौर गांव में रविवार की रात तकरीबन 8 बजे घर में घुस कर रिटायर्ड फौजी गौरीशंकर तिवारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक के बेटे मनोज ने पुलिस को बताया कि गांव के ही ज्ञानचंद तिवारी की 45 डिस्मिल जमीन दो लाख रुपये में खरीदी थी। ज्ञानचंद का बेटा एक लाख रुपये और देने का दबाव बना रहा था। वह दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। 15 दिन पहले ओमप्रकाश फोन कर रुपये नहीं देने पर जानमाल की धमकी दिया था। वह रविवार की दोपहर घर पहुंचे। रात में वह असलहा लेकर घर पर पहुंचा गया और पिता जी पर ताबड़तोड़ फायर कर दिया। दो गोली सीने में और एक बाई जांघ में लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बड़हलगंज इंस्पेक्टर रामज्ञा सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या, आपराधिक षड्यंत्र रचने, धमकी समेत अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम रेता क्षेत्र में लगाई गई है। सीधेगौर गांव के पास से ही रेता क्षेत्र शुरू हो जाता है, जो देवरिया, मऊ और आजगमढ़ जिले की सीमा से सटा हुआ है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनके बारे में पूछताछ कर रही है।